मैं तुमको भूल जाऊंगा मगर याद तुम भी ना आना ,
तुम्हारे रास्ते तुम्हें बुलाते हैं तुम लौट कर ना आना।
मैं अब जैसा भी हूं मुझे मेरे हाल में रहने दो ,
मुझे याद रहेगा तेरे अफसानों में हमारा फ़साना ।
तुम हुई हो हक़ीक़त से रूबरू तो अब मलाल कैसा,
मुझे याद करके यूं मेरी तरह अपने दिल को तड़पाना ।
मैंने तुमको छोड़ कर तुम पर एक एहसान किया है ,
तुम मुझे छोड़कर एक एहसान मुझ पर भी जताना ।
मैं समझ चुका हूं, बस अब दिल को है समझाना,
लौट कर मैं भी ना आऊंगा लौट कर तुम भी ना आना ।।
***आशीष रसीला***

बहुत खूब।👌👌
मैं तुमको भूल जाऊंगा मगर याद तुम भी ना आना ,
LikeLiked by 1 person
Thank you so much!!!🙏🙏🙏
LikeLike