उफ़ुक़ के उस पार वो जरूर कहीं रहती होगी,
ख़ुदा जाने या वो जाने, ना जाने कैसी दिखती होगी ?
मैं अक्सर सोचता रहता हूं फकत उसके बारे में,
वो सूरज की किरण या रात सांवली सी दिखती होगी ।
मुझे मालूम है उसके भी होंगे बहुत चाहने वाले,
मुनासिफ है उसकी नजर भी किसी पर टिकती होगी।
ये बेख्याल सा ख्याल सिर्फ मुझको ही आता है क्या ?
या वो भी मुझसे मिलने के लिए अक्सर सोचती होगी ?
मैं तेरी तलाश में जरूर निकलूंगा एक दिन,
यकीनन तुझसे मिलकर जिंदगी, जिदंगी सी लगती होगी।।
***आशीष रसीला***

बेहद खूबसूरत👌
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत शुक्रिया जी
LikeLike